Shefali Jariwala Death: मशहूर डांसर और मॉडल शेफाली जरीवाला के निधन से टूटे मीका सिंह, कई बॉलीवुड सेलब्स ने जताया दुख

इंटरनेट डेस्क। मशहूर एक्टर, डांसर और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को तोड़ दिया है। उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त ज्यादा परेशान है। फैंस से लेकर सेलेब्स भी शेफाली के जाने से शॉक्ड हैं, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि शेफाली अब हमारे बीच नहीं हैं। इस बीच शेफाली के करीबी दोस्त और सिंगर मीका सिंह ने भी एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर किया है।

क्या लिखा मीका सिंह ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने लिखा “मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं, हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई। अभी भी यकीन नहीं होता, तुम अपनी स्माइल, ग्रेस और स्पिरिट के लिए याद की जाओगी। रेस्ट इन पीस।” मीका सिंह और शेफाली जरीवाला अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया है। व्यक्तिगत स्तर पर भी वे अच्छे दोस्त माने जाते थे। 

कई बार किया था जीक्र

मीका ने अपने कई इंटरव्यूज में शेफाली को पॉजिटिव सोल और ग्राउंडेड पर्सनैलिटी वाला बताया था। वहीं शेफाली भी मीका की सिंगिंग और ह्यूमर की मुरीद थीं।

मीका के पोस्ट पर भी कई सेलेब्स कमेंट करके दुख और हैरानी जता रहे हैं।

एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने लिखा, ये टेरीफाइंग है, क्या हो रहा है इस साल?

भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी मोनालिसा ने लिखा, ”लेकिन कैसे? क्या हुआ था? इन सबपर मेरे लिए यकीन करना मुश्किल है।

pc- jansatta, hindustan