Sheikh Hasina: बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई मौत की सजा, मानवता के खिलाफ अपराध में पाया दोषी

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को आज सजाएं मौत सुनाई गई है। जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल-1 ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जुलाई अगस्त 2024 के आंदोलन के दौरान हुई व्यापक हिंसा, हत्याओं और दमनात्मक कार्रवाइयों के लिए मानवता-विरोधी अपराधों में दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो तीन सदस्यीय पीठ ने 400 पन्नों के फैसले में हसीना को हत्याओं की ‘मास्टरमाइंड’ बताया और कहा कि उन्होंने न केवल दमन का आदेश दिया, बल्कि उसे रोकने के लिए कोई कदम भी नहीं उठाया। अदालत ने रिकॉर्ड में रखा कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मारे गए, और हसीना पर बम व घातक हथियारों के इस्तेमाल तक के आदेश देने का आरोप है।

ट्राइब्यूनल हसीना के खिलाफ जुटाए गए भारी सबूतों 10,000 पन्नों के दस्तावेज, 80 से अधिक गवाह, वीडियो-ऑडियो सामग्री को केस-दर-केस पढ़कर सुना रहा है, इसलिए कार्यवाही लंबी चल रही है, फैसला हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जामान की अनुपस्थिति में सुनाया जा रहा है, क्योंकि दोनों को भगोड़ा घोषित किया गया है।

pc- jagran