Sheikh Hasina:पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा पर आया भारत का बयान, जाने क्या कहा
- byShiv
- 18 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल कोर्ट ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भ्रष्टाचार, सत्ता का गलत इस्तेमाल और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के मामलों में दोषी माना और मौत की सजा सुनाई। ये वही केस था, जिसमें उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए सरकार की चीजों और ताकत का गलत फायदा उठाया।
भारत का आया बयान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत ने इस मसले पर बहुत सोच-समझकर और शांत रुख अपनाया। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि भारत ने कोर्ट के फैसले को नोट किया है, भारत हमेशा बांग्लादेश के लोगों के भले को सबसे ऊपर मानता है, भारत ने यह भी कहा कि वह शांति, लोकतंत्र और मिलजुल कर आगे बढ़ने के रास्ते को जरूरी मानता है और बांग्लादेश का साथ देता रहेगा। इसका मतलब साफ है कि भारत किसी एक पार्टी या शख्स के साथ नहीं, बल्कि पूरे बांग्लादेश की जनता के साथ खड़ा रहना चाहता है।
बांग्लादेश की राजनीति में हलचल
वहीं शेख हसीना को सुनाए गए फैसले के बाद बांग्लादेश की राजनीति में तनाव बढ़ने की संभावना है, हसीना की पार्टी अवामी लीग ने इसको राजनीति से जुड़ा षड्यंत्र यानी “साजिश” बताया है और अब वह बड़ी अदालत में जाकर अपील करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला बांग्लादेश के अंदर माहौल को अस्थिर कर सकता है, इसका असर भारत की सुरक्षा, खासतौर पर पूर्वाेत्तर बॉर्डर के इलाकों पर भी पड़ सकता है।
pc- d bhaskar






