Sitaare Zameen Par: आमिर खान की जागी सोई किस्मत, पहले ही दिन 'सितारे जमीन पर' ने कर डाली करोड़ों में कमाई
- byShiv
- 21 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बड़े पर्दे पर कॉफी समय बाद लौटे हैं और इस बार उनकी सोई किस्मत के सितारे जग चुके हैं। जी हां तीन साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर लौटते ही आमिर खान ने जलवा दिखा दिया है। 20 जून को रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर को समीक्षकों से तो अच्छी प्रतिक्रिया मिली ही, लेकिन इसी के साथ मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।
रिलीज से पहले जेनेलिया डीसूजा और आमिर खान की ये फिल्म एडवांस बुकिंग कमाई में एक करोड़ भी मुश्किल से ही पहुंच पाई थी। हालांकि, अब रिलीज होते ही सितारे जमीन पर ने इस साल की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, आमिर खान-जेनेलिया की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर ने शुक्रवार को 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हर मिनट जिस तरह से सितारे जमीन पर की कमाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि ये मूवी जल्द ही अक्षय कुमार के बाद अजय देवगन की रेड 2 के कलेक्शन को भी क्रॉस कर जाएगी।
pc- deshwale.com