sl vs pak: ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने पाकिस्तान को दी करारी शिक्सत, बाबर के नाम दर्ज हुई शर्मनाक उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। टी20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। श्रीलंका ने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है, जबकि श्रीलंका की इस जीत से जिम्बाब्वे का सफर यहीं समाप्त हो गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कामिल मिशारा (76) और कुसल मेंडिस (40) की तेज पारियों के दम पर श्रीलंका ने 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में सलमान अली आगा ने नाबाद 63 रन भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके। दुष्मंथा चमीरा की घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।

वहीं बाबर आजम टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैम अयूब और उमर गुल की बराबरी कर ली है। बाबर आजम 10वीं बार डक पर पवेलियन लौटे। सैम अयूब और उमर अकमल के नाम भी 10-10 डक दर्ज हैं। जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम आखिरी 9 टी20 पारियों में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं।

pc- espncricinfo.com