Supreme Court: सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, आरोपी वकील ने कहा सनातन का अपमान करने...
- byShiv
- 06 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर आज जूता फेंकने की कोशिश की गई। जिस व्यक्ति ने ये कोशिश की वो पेशे से वकील है। खबरों की माने तो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी शख़्स का नाम राकेश किशोर है। जूता फेंकने की कोशिश से पहले वकील ने चिल्लाते हुए कहा, सनातन का अपमान नहीं चलेगा।
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान जस्टिस गवई पूरी तरह शांत रहे। वकील को कोर्ट स्टाफ ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद जस्टिस गवई ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप लोग अपनी दलीलें जारी रखें।
सीजेआई पर हमले की कोशिश की कड़ी निंदा की जा रही है। आरोपी वकील के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठ रही है। सीनियर वकील इंदिरा जैसिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, इस मामले की विस्तृत जांच की आवश्यक है। आरोपी वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह भारत के सर्वाेच्च न्यायालय पर एक स्पष्ट जातिवादी हमला प्रतीत होता है।
pc- lawtrend.in