Team India: बीसीसीआई ने किया रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला, जय शाह ने कहा अब आगे के लिए रोहित के साथ....

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीता है और देश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य क्या होगा, क्या वे टीम के कप्तान बने रहेंगे या फिर चेंज होंगे। इसको लेकर भी फैसला हो चुका है। जानकारी के अनुसार बोर्ड के सचिव जय शाह ने इसकों लेकर पूरी प्लानिंग भी कर ली है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला हो चुका है। जानकारी के अनुसार जय शाह ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ही आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम की जगह पक्की नहीं हुई है। 

खबरों की माने तो जय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दोनों ट्रॉफी अपने नाम करेगा।

pc- aaj tak