Team India: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के शेड्यूल में किए कई बदलाव, बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ होगी अलग अलग सीरीज
- byEditor
- 14 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया आगामी घरेलू सीजन 2024-25 के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया है। वैसे ये शेड्यूल पहले जारी हो चुका था, लेकिन कुछ वेन्यू में बदलाव के बाद अब अपडेट शेड्यूल जारी किया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का 6 अक्तूबर से आगाज होना है जिसके वेन्यू में बड़ा बदलाव हुआ है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच जो शुरू में 6 अक्टूबर 2024 को धर्मशाला में होना था, अब ग्वालियर में खेला जाएगा। वहीं बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैचों के वेन्यू की अदला-बदली की भी घोषणा की। बता दे की इंग्लैंड 2025 में भारत का दौरा करेगा। चेन्नई जो पहले टी20 मैच की मेजबानी करने वाला था वो अब दूसरे मैच की मेजबानी करेगा जबकि कोलकाता पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 19 सितंबर से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच - 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20 मैच - 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20 मैच - 12 अक्टूबर,हैदराबाद
इंग्लैंड भारत सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- कोलकाता (22 जनवरी)
दूसरा टी 20- चेन्नई (25 जनवरी)
तीसरा टी 20- राजकोट (28 जनवरी)
चौथा टी20- पुणे (31 जनवरी)
पांचवा ट20- मुंबई (2 फरवरी)
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- नागपुर (6 फरवरी)
दूसरा वनडे- कटक (9 फरवरी)
तीसरा वनडे- अहमदाबाद (12 फरवरी)
pc- aaj tak