Team India: टी20 में भारतीय टीम ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि, अब तक नहीं कर पाई कोई भी टीम
- byShiv
- 11 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच भले ही भारतीय टीम हार गई हो, लेकिन टीम ने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त भी बना ली है। इस बीच सीरीज के दो मैच बाकी हैं। लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है।
बता दें की इस कीर्तिमान को आज तक दुनिया की कोई और टीम नहीं रच पाई है। हालांकि पाकिस्तान की टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर है। भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसमें अब तक इस फॉर्मेट में 150 मैच अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया वैसे तो पहले भी नंबर एक पर थी, लेकिन अब एक नया मुकाम छू लिया है।
जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। पाकिस्तान की टीम अब तक 142 टी20 इंटरनेशनन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। हालांकि अगर खेले गए मैचों की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान की तुलना में कम मैच खेले हैं। भारत ने साल 2006 में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से लेकर अब तक 230 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें से 150 में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने अब तक 142 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। इतने मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने 245 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 142 में जीत और 92 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 7 मैच नो रिजल्ट रहे और 4 मैच टाई पर खत्म हुए।
pc-