Travel Tips: जयपुर में आ रहे हैं तो फिर नहीं भूने जयगढ़ जाना, देखने को मिलेगी ऐतिहासिक चीज
- byShiv
- 04 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की तैयारी में हैं और आप इस समय जयपुर में हैं तो आपको यहां खूब सारी जगहें देखने को मिल जाएगी और आपकी छुट्टियां कब खत्म हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐसे में आज हम आपको जयपुर के एक ऐसे किले के बारे मे बताऐंगे जहां एशिया की सबसे बड़ी तोप रखी हैं और वो केवल एक बार चली है। तो चले जानते हैं।
जयगढ़ किला
नाहर गढ़ और आमेर के पास यह किला है। बता दें इस किले के नाम के आधार पर ही इस तोप का नाम रखा गया था। जी हां, इस तोप का नाम है जयबाण तोप। यह आमेर महल के पास स्थित जयगढ़ के किले में स्थित है। इसे एशिया की सबसे बड़ी तोप के नाम से भी जाना जाता है।
क्या खास हैं
जयगढ़ किले के डूंगरी दरवाजे पर स्थित जयबाण तोप के बारे में कहा जाता है कि यह एशिया की सबसे बड़ी और वजनदार तोप है। साइज में यह तोप बेहद विशाल दिखती है। इस तोप का वजन 50 टन से भी अधिक होने का अनुमान है और यह केवल एक बार चली है।
pc- amar ujala