Travel Tips: विंटर वेकेशन में बना रहे हैं घूमने का प्लॉन तो फिर जा सकते हैं इन खूबसूरत जगहों पर
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। विंटर वेकेशन आने वाले हैं और आप भी अगर इन छुट्टियों में कही घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। जी हां आज हम आपको बताएंगे की इस बार आप परिवार और दोस्तों के साथ में घूमने के लिए कहा जा सकते है।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
इस बार आप घूमने के लिए तवांग जा सकते है। यह जगह अपने बर्फ से ढके पहाड़ों और मठों के लिए जाना है। यहां स्थित तवांग मठ भारत के सबसे बड़े बौद्ध मठों में से एक है। इसकी वास्तुकला और आध्यात्मिक ऊर्जा अनोखी है। सर्दियों में यहां की झीलें बर्फ से ढक जाती हैं और पूरी घाटी सफेद चादर में लिपट जाती है।
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम
प्रकृति और वन्यजीवन से प्रेम करने वालों के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क किसी स्वर्ग से कम नहीं। यह पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिए दुनियाभर में मशहूर है और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है। यहां आप जीप सफारी या एलीफेंट राइड के जरिए हाथी, बाघ, पक्षियों को देख सकते है।
pc- outlooktraveller.com






