Travel Tips: जाना चाहते हैं इस बारिश के मौसम में घूमने तो फिर बना ले गुजरात का ट्यूर
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की सोच रहे हैं और आपको भी अगर इस बारिश के मौसम कही बाहर जाना हैं तो आज आपको एक एसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आप घूमने जा सकते है। जी हां आप इस बार गुजरात का रुख कर सकते है। यहां पर आपको नेशनल पार्क से लेकर कृष्ण जी का मंदिर तो मिलेगा ही साथ ही प्रकृति के अद्भुत रूप कच्छ के मैदान को देखने का मौका मिलेगा।
गिर नेशनल पार्क
इस मौसम में आप घूमने के लिए गिर नेशनल पार्क जा सकते है। यह सबसे ज्यादा फेमस डेस्टिनेशन है। यहां आपको टाइगर के साथ साथ कई और भी जानवर देखने को मिज जाएंगे। वैसे इस मौसम में यहां का नजारा भी अलग होता है।
अहमदाबाद जा सकते हैं
अहमदाबाद की बात की जाए तो यहां पर ही देखने के लिए कई सारे प्लेसेज हैं। जिनमे वर्ल्ड हेरिटेज अहमदाबाद सिटी टूर, वहीं अहमदाबाद से ही दीव बीच पर भी जाया जा सकता है। यहीं नहीं जम्बूवन गुफा, गंगेश्वर महादेव टेंपल और कई सारे हिस्टोरिकल लोकेशन अहमदाबाद से आसपास देखने को मिल जाएंगे।
pc- india today