Travel
Travel Tips: जाना चाहते हैं आसाम घूमने के लिए तो फिर आज ही हो जाए तैयार, जरूर देखें इन जगहों को
- byShiv sharma
- 11 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर दोस्तों के साथ में घूमने जा रहे हैं तो आपको घूमने के लिए आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आप दोस्तों के साथ मे जा सकते है और घूमने का आनंद ले सकते है। तो फिर आप दोस्तों के साथ में बैग पैक करे और निकल जाएं इन जगहों पर घूमने के लिए। आप इस बार आसाम जा सकते है।
माजुली
आप आसाम में माजुली जा सकते है। ये असम की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है। माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। ब्रह्मपुत्र नदी का ये द्वीप सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है।
शिवसागर
इसके साथ ही आप असम के शिवसागर भी जा सकते है। शिवसागर अपने ऐतिहासिक जगहों के लिए प्रसिद्ध है। यहां रांगघर तालातल घर और शिवडोल परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते है।
pc- majulithe-worlds-largest-river