Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर तो हिमाचल की यह जगह रहेगी आपके लिए शानदार
- byShiv
- 20 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने का मन बना रहे और चाहते हैं की भीड़ भाड़ से दूर जाएं तो फिर आज आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता देते हैं जहां आपको शांति तो मिलेगी ही सही साथ आपका पैसा भी कम खर्च होगा और आपको घूमने का आनंद भी आएगा। तो जानते हैं आप कहा जा सकते है।
जिभी
अगर आप प्रकृति के बीच एक लकड़ी के कॉटेज में रहना चाहते हैं तो जिभी आपके लिए स्वर्ग जैसा है। कुल्लू जिले में स्थित यह छोटा सा गांव शांति और प्रकृति से घिरा है। यहां के घने देवदार के जंगल, जिभी वॉटरफॉल और पारंपरिक लकड़ी के घर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
बरोग
शिमला जाने वाले रास्ते पर ही स्थित बरोग अक्सर पर्यटकों की नजरों से बच जाता है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बहुत दूर नहीं जाना चाहते लेकिन शांति की तलाश में हैं। यहां का रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है।
pc- herzindagi.com





