ESIC IMO 2026: MBBS पास कैंडिडेट्स के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन
- byvarsha
- 22 Jan, 2026
PC: abplive
सरकारी नौकरी ढूंढ रहे MBBS डॉक्टरों के लिए यह एक शानदार मौका है। एम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO) ग्रेड-II पोस्ट के लिए एक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट की खास बात यह है कि सिलेक्शन सिर्फ UPSC CMSE 2024 मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, और कोई अलग से लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
कुल 225 वैकेंसी घोषित की गई हैं, और चुने गए कैंडिडेट्स को देश भर के अलग-अलग ESIC हॉस्पिटल और मेडिकल इंस्टीट्यूशन में अपॉइंट किया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, कंपलसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करना भी ज़रूरी है। जिन कैंडिडेट्स ने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, उनके एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं किए जाएंगे। जो लोग इन क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, उन्हें ESIC IMO ग्रेड-II पोस्ट के लिए एलिजिबल माना जाएगा।
एज लिमिट
मैक्सिमम एज लिमिट 35 साल है, जिसकी कैलकुलेशन 1 अगस्त 2024 के हिसाब से की जाएगी। SC, ST, OBC, और दूसरी रिज़र्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के हिसाब से एज में छूट दी जाएगी।
सैलरी और फायदे
चुने गए कैंडिडेट्स को 7th Pay Commission, Pay Level-10 के तहत सैलरी मिलेगी। बेसिक पे ₹56,100 से ₹1,77,500 हर महीने तक है। बेसिक सैलरी के अलावा, कैंडिडेट्स को नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस (NPA), डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA), और दूसरे लागू सरकारी फायदे मिलेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन पूरी तरह से UPSC CMSE 2024 मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स के नाम मेरिट लिस्ट में आएंगे, उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद मेडिकल जांच होगी। फाइनल अपॉइंटमेंट सिर्फ उन्हीं को दी जाएगी जो तय मेडिकल फिटनेस स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
हाल का पासपोर्ट-साइज़ फ़ोटो
डेट ऑफ़ बर्थ प्रूफ़
MBBS डिग्री सर्टिफ़िकेट
सभी MBBS मार्कशीट
ज़रूरी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफ़िकेट
UPSC CMSE 2024 रोल नंबर और मार्क्स की जानकारी
UPSC मार्क्स शेयर करने के लिए सहमति पत्र
पहचान का प्रूफ़ (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर ID)
कैंडिडेट के सिग्नेचर
सभी डॉक्यूमेंट्स सेल्फ़-अटेस्टेड होने चाहिए और एप्लीकेशन फ़ॉर्म के साथ जमा करने होंगे।
एप्लीकेशन प्रोसेस
एप्लीकेशन ऑफ़लाइन जमा करने होंगे। कैंडिडेट्स को भरा हुआ एप्लीकेशन फ़ॉर्म सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा। एप्लीकेंट्स को यह पक्का करना चाहिए कि सभी डॉक्यूमेंट्स ठीक से अटैच किए गए हैं और एप्लीकेशन तय समय के अंदर बताए गए पते पर पहुँच जाए।
एप्लीकेशन भेजने का पता
जॉइंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट)
ESI कॉर्पोरेशन
पंचदीप भवन, CIG मार्ग
नई दिल्ली – 110002





