Travel Tips: सर्दियों के इस मौसम में आप भी बना ले बीकानेर घूमने का प्लॉन, इन जगहों पर जरूर जाएं
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं और वो भी राजस्थान में तो फिर आप अभी जा सकते हैं, ऐसा इसलिए की अभी यहां का मौसम शानदार हो चुका हैं और आपको घूमने का मजा भी आने वाला है। तो इस बार आप जा सकते हैं घूमने के लिए बीकानेर।
जूनागढ़ किला
आप बीकानेर की यात्रा पर आ रहे हैं तो जूनागढ़ किला देखने जा सकते है। यह रेगिस्तान की धरती पर मजबूती से खड़ा है। इसके भीतर बने आंगन, रंगीन कक्ष, बारीक नक्काशी और आईने का काम राजपूताना वैभव की कहानियां सुनाते हैं। फूल महल और अनुप महल की दीवारों पर की गई महीन कलाकृतियां आज भी चमकती हैं।
करणी माता मंदिर
इसके अलावा आप बीकानेर से थोड़ी दूरी पर स्थित देशनोक के करणी माता मंदिर भी जा सकते है। जिसे देशभर में चूहों वाला मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां हजारों चूहे मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से घूमते हैं और इन्हें पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि यदि किसी यात्री को सफेद चूहा दिख जाए, तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है।
pc- ndtv raj





