Travel Tips: पार्टनर को ले जाए हनीमून के लिए इन खूबसूरत सी जगहों पर, हो जाएंगी खुश

इंटरनेट डेस्क। अप्रैल महीने से एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू होने वाला हैं और अब ये सीजन जून तक चलेगा।  ऐसे में आपके घर में अगर किसी की शादी है या फिर आपकी खुद की शादी होने वाली हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हैं। जी हां आप भी अगर शादी के बाद हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आप भी जा सकते हैं इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ में।

मुन्नार, केरल
आप अपने पार्टनर के साथ में केरल के मुन्नार जा सकते है। न्यूली वेड्स कपल्स के बीच हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर यह जगह काफी मशहूर है और बहुत ही खूबसूरत भी है। जिसकी सुंदरता देखने लायक है।

अंडमान निकोबार, आइलैंड
भारत में बसा यह आइलैंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है। साथ ही हनीमून के लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह भी। यह जगह न्यूली वेड्स कपल्स को पसंद आने वाली है।

pc- abp news