Travel Tips: घूमने के लिए एकदम बेस्ट जगह ये, आज ही कर ले आप भी टिकट बुक
- byEditor
- 12 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना चल रहा है और घूमने का मन हो रहा है तो आप भी उत्तराखंड जा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा विचार नहीं करना चाहिए और एक बार यहां की यात्रा करनी चाहिए। यहां आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी। इनमें से ही एक है नैनीताल जिले में मुक्तेश्वर, तो यहां आपका जाना बनाता है।
मुक्तेश्वर
यह नैनीताल शहर से 2171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और एक ऐतिहासिक स्थल है जो कुमाऊं क्षेत्र की शानदार घाटियों से घिरा है। यहां के प्राचीन मंदिरों को देख आप खुश हो जाएंगे। मुक्तेश्वर का नाम शिव के 350 साल पुराने मंदिर मुक्तेश्वर शाम के आधार पर रखा गया है।
क्या कर सकते है
आप अगर मुक्तेश्वर आ रहे है तो आप यहां पर रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप धार्मिक हैं, तो बता दें की मुक्तेश्वर मंदिर आपके लिए आदर्श स्थल है। इसका निर्माण पांडवों ने अपने निर्वासन काल में कराया था।
pc- uttarakhandtourism.gov.in