Travel Tips: आप भी घूमने के लिए इस बार बना ले बच्चों के साथ में गोवा का ट्यूर, आ जाएगा मजा

इंटरनेट डेस्क। अप्रैल का महीना चल रहा हैं और मई में बच्चों के वैकेशन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे है तो फिर ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है। जी हां आज हम आपको यह बता रहे हैं की आप आपके बच्चों को लेकर इस बार घूमने के लिए कहा जा सकते है। तो इस बार आप बच्चों को लेकर गोवा जा सकते है। 

पालोलेम बीच
इस बार आप गोवा में अपने पार्टनर के साथ में जा रहे हैं तो आप घूमने के लिए पालोलेम बीच जा सकते है। यहा गोवा के कानाकोना में है। यहां खूबसूरत सूर्यास्त का नजारा आपको देखने को मिल जाएगा।

अश्वम बीच
इसके साथ ही आप चाहे तो नार्थ गोवा भी जा सकते है। यहां आप अश्वम बीच पर मस्ती करने के लिए जा सकते है। समुद्र तट के किनारे आपको कई होटल और रिजॉर्ट मिल जाएंगे।

pc- tripopola-com