Travel Tips: इस बार आप भी चले जाए परिवार के साथ घूमने इस शानदार सी जगह पर

इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ में अगर घूमने का प्लॉन तैयार कर रहे हैं तो आपके पास बच्चों की छुट्टिया बची है। ऐसे में आप भी परिवार के साथ मे बैग पैक करें और फिर हो जाए तैयार और निकल ले घूमने के लिए। तो हम बता रहे हैं कि आप कहा जा सकते है।  

चोपता
इन गर्मियों में आप घूमने के लिए उत्तराखंड के चोपता जा सकत है। उत्तराखंड में मौजूद यह जगह है आपके मन को जरूर भाएगी। यहां के नजारे आपके दिल में बस जाएंगे। ऐसे में आपको यहां की यात्रा करनी चाहिए।

मिनी स्विट्ज़रलैंड
वैसे तो आपको शायद ही ये पता होगा की इस जगह को भारत में मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां आने के लिए आपको किसी भी स्टेशन से ट्रेन मिल जाएगी या फिर आप बस, टैक्सी की मदद से भी यहां पहुंच सकते है।

pc- www.herzindagi.com