Travel Tips: इन सर्दियों में आप भी जा सकते हैं घूमने, देख सकते हैं इन खूबसूरत किलो को

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और इसके साथ ही अब एक महीने बाद सर्दियों का दौर समाप्त होने वाला है। ऐसे में आप भी अरग घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आप जा सकते हैं इन जगहों पर जहां आपको घूमने का मजा आ जाएगा। 

ग्वालियर किला
इस बार आप मध्य प्रदेश में ग्वालियर का किला देख सकते है। यह खूबसूरत किला भारतीय किलों के रत्नों में से एक माना जाता है। अपनी बेहद खूबसूरती की वजह से यह लोगों का दिल जीत लेता है।

महेश्वर किला
इसके साथ ही आप मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पास महेश्वर किला भी देख सकते है। इस किले को अहिल्या किले के नाम से भी जाना जाता है। यह किला पवित्र नदी नर्मदा की पहाड़ी पर स्थित है।

pc- thefloatingpebbles-com