Trump: इजरायल की संसद में भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का विरोध, दो लोगों को निकाला गया बाहर
- byShiv
- 14 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को इजरायल और हमास के बीच हुई शांति को लेकर इजरायल की संसद में भाषण दिया। उसके पहले उनका वहां शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद ट्रंप सीधा इजरायल की संसद नेसेट के लिए रवाना हुए और वहीं पहुंचकर हमास की कैद से आजाद होने वाले बंधकों के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान संसद में बोलते हुए नेतन्याहू ने ट्रंप की तारीफ की और उन्हें शांति का नोबेल देने की एक बार फिर वकालत की।
इसके बाद जब इजरायल की संसद में ही ट्रंप ने अपना भाषण शुरू किया, तो नेसेट के दो सदस्यों ने ट्रंप का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्रंप के विरोध में एक तख्ती भी दिखाई। इस व्यवधान के कारण ट्रंप को अपना संबोधन थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेसेट में ट्रंप का विरोध करने वाले दोनों सदस्यों आयमन ओदेह और ओफर कैसिफ को सुरक्षाकर्मियों ने संसद परिसर से बाहर निकाल दिया और उनसे तख्ती भी छीन ली। जब यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था, तब ट्रंप पोडियम पर खड़े होकर ये सब देख रहे थे। सुरक्षाकर्मी तेजी से आगे बढ़े और दोनों सदस्यों को बाहर निकाल दिया। इसके बाद नेसेट के अध्यक्ष ने कहा- इसके लिए क्षमा करें मिस्टर प्रेसिडेंट।
pc-jagran