Trump- Netanyahu: अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले नेतन्याहू, ट्रंप ने कहा मैं भी युद्ध खत्म होता हुआ देखना चाहता हूं
- byShiv
- 08 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। ऐसे में खबरें हैें की डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि वह चाहते हैं कि गाजा में चल रहा युद्ध जल्द खत्म हो जाए उन्हें लगता है कि यह बहुत कठिन काम नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया था कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि गाजा का युद्ध खत्म करवाएंगे।
वहीं इस पर ट्रंप ने कहा, मैं भी युद्ध खत्म होता हुआ देखना चाहता हूं और यह काम बहुत कठिन नहीं है। भविष्य में ऐसा जरूर होगा। हमास की तरफ से बंधकों को रिहा किए जाने पर ट्रंप ने कहा कि सभी बंधकों को रिहा करवाना लंबी चौड़ी प्रक्रिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने भी गाजा के भविष्य को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से चर्चा की। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि वह गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं। सोमवार को ट्रंप ने कहा था, यूएन जैसी पीस फोर्स अगर गाजा पट्टी का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी तो यह अच्छा रहेगा।
pc- AP news