UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार में रोमांस करते कपल का बनाया अश्लील वीडियो, ATMS मैनेजर ने ब्लैकमेल कर लूटे 32 हजार रु.
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे चर्चा में आ गया हैं। यहां एक ऐसी घटना सामने आई हैं जो आपको भी हिलाकर रख देगी। जी हां जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर के पास बने हलियापुर टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सीसीटीवी से बड़ा कांड कर दिया हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्वांचल एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक कपल कार के अंदर रोमांस करता नजर आ रहा है। कपल की इस हरकत को हलियापुर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया गया। यह हरकत ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने जानबूझकर की।
वसूल लिए 32 हजार रुपए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आशुतोष ने कपल का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया और 32 हजार रुपए ऐंठ लिए और फिर वीडियो भी वायरल कर दिया। दरअसल, यह मामला सिर्फ कपल के कार में रोमांस करने का नहीं है बल्कि यह मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चल रहे सीसीटीवी कांड से जुड़ा है। सुल्तानपुर के पास हलियापुर टोल प्लाजा पर लगे कैमरे इसी काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। इन कैमरों के जरिए कपल के ऐसे ही वीडियो शूट किए जाते थे और फिर उसके बाद उन लोगों के पास जाकर वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।
पहले भी ऐसे वीडियो बना चुका है आशुतोष
खबरों की माने तो आशुतोष ने इस बार जिस कपल का वीडियो एक्सप्रेस वे पर शूट किया उन लोगों से वीडियो के आधार पर पहले तो ब्लैकमेल कर 32 हजार रुपए ऐंठ लिए और जब कपल ने पैसे दे दिए तो वीडियो पर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। कपल ने इसकी शिकायत सीएम योगी तक भी पहुंचाई। आशुतोष के खिलाफ इससे पहले पांच से छह पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी, सुल्तानपुर डीएम-एसपी और एक्सप्रेस-वे के अफसरों से की थी। पीड़ितों ने सबूत भी दिए थे। पीड़ितों ने बताया आशुतोष सरकार एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से नजर रखता था। कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और वसूली करता है।
PC- m.up.punjabkesari.in






