UP: पति के मोबाइल में दूसरी महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें और वीडियो, ससुर भी रखता हैं दूसरी औरत, पत्नी के आरोप सुन....
- byShiv
- 24 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जिसके बारे में जानकर आपका भी दिमाग ठनक जाएगा। जी हां लखनऊ जिले में एक पत्नी ने अपने पति के साथ ससुर पर भी संगीन आरोप लगाए हैं, दरअसल यूपी के लखनऊ में कैंट इलाके की एक विवाहित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि पति का दूसरी औरतों के साथ संबंध है और ससुर गैर औरत को घर में रखे हुए है।
क्या आरोप हैं महिला का
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कैंट क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2019 में पशु पालक विभाग में कार्यरत भरत सिंह के साथ हुई, महिला ने कहा कि शादी के 5 साल बाद अब पति अपने पिता को नेता बताकर मारने की धमकी देता है, पति का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है और वह बार-बार तलाक देने की धमकी देता है। विरोध करने पर उससे गाली-गलौज कर गला दबाकर मारने की कोशिश करता है।
ससुर पर भी लगे आरोप
खबरों की माने तो महिला ने ये भी बताया कि ससुर ने एक गैर विवाहित महिला को घर में रखा हुआ है, महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुर अनायास ही तौलिया पहनकर उसके कमरे में घुस जाता है, साथ ही पिता भी अपने बेटे की गलत करतूत पर चुप है। महिला ने बताया कि उसने अपने पति के मोबाइल में कई महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें और वीडियोज देखे हैं, कैंट पुलिस ने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर ली है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
pc-aa tak






