UP: सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को दिया ऐसा झटका की निकल गई उसकी चींख, मायके पहुंच बताई पूरी बात....लेकिन उसके बाद भी दूल्हा तो रोज करने लगा....
- byShiv
- 21 Sep, 2024

इंटरनेट डेसक। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जान हर किसी का दिल दहल गया। जैसे जैसे लोगों को घटना के बारे में पता चला तो हर कोई इस बारे में बाते करता दिखा। जानकारी के अनुसार दहेज के लिए एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शादी के बाद से ही आरोपी पति सुंदर अपनी पत्नी से टीवीएस अपाचे बाइक और तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था। इस बात से नाराज होकर सुंदर ने मीना को लगातार प्रताड़ित किया और ये मामला आखिर में हत्या तक पहुंच गया।
क्या था मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तकलीफों से तंग आकर मीना ने अपने परिवार से मदद मांगी थी। उसने अपने पिता को बताया था कि सुंदर और उसका परिवार दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। रक्षाबंधन के अवसर पर, मीना अपने मायके आई थी और तब से वहीं रह रही थी। उसके परिवार ने बताया कि सुंदर अक्सर मीना से मिलने मायके आता था, खाना खाता था और फिर चला जाता था।
पुलिस ने क्या बताया
जब मीना रक्षाबंधन के बाद वापस ससुराल लौट गई तो परिवार वालों ने सोचा कि सब कुछ सामान्य है। उन्हें इस बात की भनक भी नहीं थी कि यह मीना के साथ उनकी आखिरी मुलाकात होगी। सुंदर ने घर पहुंचते ही मीना के साथ फिर से दहेज को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। यह झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि सुंदर ने मीना की लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
pc- tv9