UP: घर पर चिनाई करने वाला राजमिस्त्री मकान मालकिन के साथ बंद कमरे में कर रहा था ये काम, पति ने देखा तो उड़ गए होश, इसके बाद बारी बारी से....

इंटरनेट डेस्क। यूपी के बागपत में एक बड़ा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद हर किसी के पैरों के नीने से जमीन खिसक गई। जी हां बागपत पुलिस ने राजमिस्त्री की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। एक महीने बाद हत्यारों की निशानदेही पर मृतक के शव को नहर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस की मानें तो राजमिस्त्री की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई है।

क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मलकपुर का रहने वाला राजमिस्त्री रोहित कुमार ककड़ीपुर गांव में मकान चिनाई का काम कर रहा था। उसी दौरान उसके मकान मालिक दिनेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बन गए। जब दिनेश को पता चला तो तो उसने दोनों को समझाया। इसके बावजूद भी राजमिस्त्री नहीं माना। ऐसे में दिनेश ने सबक सिखाने की ठानी और उसने अपने साले राजू के साथ मिलकर राजमिस्त्री को मौत के घाट उतार दिया।

शव को लगा दिया ठिकाने
इसके बाद राजमिस्त्री के घर आने से पहले दोनों फावड़ा लेकर गांव की नहर के पास पहुंचे और वहीं पर राजमिस्त्री रोहित के आने का इंतजार करने लगे। जैसी ही रोहित आया, दोनों ने उसे बंधक बना लिया और हत्या कर शव को नहर के पास दफना दिया। जब राजमिस्त्री घर नहीं पहुंचा तो उसके घरवाले परेशान हो गए। परिजनों ने 21 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि रोहित 10 जुलाई से घर नहीं आया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी बीच, पुलिस को राजमिस्त्री के अवैध संबंधों की जानकारी हाथ लगी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

pc- news24 hindi