UP: होटल में पड़ा पुलिस का छापा तो बिना कपड़ों के भागी लड़की, पहली मंजिल से गिरी नीचे, लोगों ने देखा तो....
- byShiv
- 29 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। यूपी में आगरा के शास्त्रीपुरम में आरवी लोधी कॉम्पलेक्स स्थित एक होटल से युवती नीचे गिर पड़ी, लेकिन इस घटना के पीछे का कारण आपको हैरान कर देगा। जी हां यहां पुलिस की दबी पड़ी तो यह हादसा हो गया। पुलिस को होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। दबिश के दौरान युवती अर्द्धनग्न ही कमरे से भागी थी। युवती के गिरने से पुलिस के हाथ-पांव भी फूल गए।
भेजा गया अस्पताल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युवती को पास के हॉस्पिटल में भेजा गया हैं। पुलिस ने होटल संचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। युवती अपने दोस्त के साथ यहां आई थी। बताया जाता है कि सिकंदरा क्षेत्र में घंटों के हिसाब से कपल को किराए पर कमरे मिलते हैं। इलाके में दो दर्जन से अधिक होटल हैं।
पुलिस को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार सिकंदरा पुलिस को सूचना मिली कि होटल दी हैवन में गलत काम शुरू हो गया है। पुलिस होटल पहुंची तो सायरन की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। शाहगंज क्षेत्र निवासी एक युवती अपने दोस्त के साथ वहां के एक कमरे में थी। पुलिस की दबिश के भय से युवती बाथरूम में छिप गई। उस वक्त वह अर्द्धनग्न अवस्था में थी। बाथरूम से उसने बाहर जाने का प्रयास किया। उसे लगा कि आगे फर्श है और वह वहां से निकल आएगी। जबकि होटल वालों ने उस जगह प्लाई लगा रखी थी। युवती के वजन से प्लाई टूट गई। युवती पहली मंजिल से सीधे नीचे गिर गई। युवती के गिरते ही अफरा-तफरी मच गई और पुलिस के होश उड़ गए। इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने कपड़े युवती को पहनाए। इसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया।
pc- hindustan





