Utility News: आपके पास भी हैं इस बैंक का क्रेडिट कार्ड तो हो जाए सावधान, लीक हो चुका हैं 17,000 कार्ड का डेटा
- byEditor
- 26 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास भी अगर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड हैं तो फिर ये खबर आपके लिए जरूर काम की हैं। जी हां अगर आप इस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो फिर आपको यह खबर सुनकर झटका भी लग सकता है। खबरों की माने तो बैंक द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड कथित रूप से गलत लोगों तक पहुंच गए हैं। यानी के आपका डेटा लिक हो गया है।
लेकिन खबरों की माने तो राहत की बात यह है कि बैंक ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यूजर्स के कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। बैंक ने यह भी कहा है कि सभी यूजर्स को नया कार्ड जारी किया जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए 17,000 क्रेडिट कार्ड गलती से बैंक के डिजिटल चैनल में गलत यूजर्स से मैप हो गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, “तत्काल उपाय के तौर पर हमने इन कार्डों को ब्लॉक कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैंक ने यह भी कहा कि प्रभावित क्रेडिट कार्डों की संख्या “बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का लगभग 0.1 प्रतिशत है। प्रवक्ता ने कहा, “इस सेट में से किसी भी कार्ड के दुरुपयोग का कोई मामला हमारे पास नहीं आया है। हालांकि, हम आश्वासन देते हैं कि बैंक किसी भी वित्तीय नुकसान के मामले में ग्राहक को उचित मुआवजा देगा।
pc- www.velocitymart.com