Utility News: इस बैंक के बदलने जा रहे हैं अब ये नियम, आपका भी हैं खाता तो कर ले चेक

इंटरनेट डेस्क। आपका भी खाता आईसीआईसीआई बैंक में हैं और आप भी इस खाते से लेन देन करते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां बैंक ने ग्राहकों के लिए अपनी कई सेवाओं के फीस में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में आपका भी खाता हैं तो 1 मई से पहले इस विषय पर बैंक में बात कर ले। क्यों कि नई दरें 1 मई से प्रभावी होगी।

क्या होने जा रहा हैं बदलाव
जानकारी के अनुसार बैंक एक साल में शुरुआती 25 चेक पेज के लिए कोई फीस नहीं लेगा, लेकिन उसके बाद ग्राहकों को प्रति पेज 4 रुपए देने होंगे।
किसी विशेष चेक के लिए 100 रुपए देने होंगे,
ग्राहक सेवा आईवीआर और इंटरनेट बैंकिंग निःशुल्क होगी
बैंक डुप्लीकेट पासबुक जारी करने के लिए 100 रुपए लेगा 
अपडेशन के लिए 25 रुपए प्रति पेज चार्ज करेगा
कार्ड खो जाने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में कार्ड बदलने के लिए ग्राहक को 200 रुपए देने होंगे
बचत खातों के लिए फोटो और हस्ताक्षर वेरिफिकेशन के लिए आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों से प्रति आवेदन 100 रुपए चार्ज करेगा
1,000 रुपए तक की राशि 2.50 रुपए प्रति लेनदेन, 1,000 रुपए से अधिक की राशि 25,000 रुपए प्रति लेनदेन 5 रुपए और 25,000 रुपए से 5 लाख रुपए से अधिक की राशि 15 रुपए प्रति लेनदेन लेगा

pc- apacnewsnetwork.com