Utility News: RBI ने बैंकों को दिया सख्त निर्देश, ब्याज वसूली में करेंगे हेरफेर तो होगी अब...

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक इस समय जितना सख्त हैं उतना कोई नहीं है। ऐसे में आरबीआई इस समय हर बैंक पर नजर बनाए हुए हैं और वित्तीय संस्थानों के ब्याज वसूलने में अनुचित तौर-तरीके अपनाने पर चिंता जताते हुए उन्हें सुधारात्मक कदम उठाने और अतिरिक्त शुल्क लौटाने का निर्देश दिया हैं।

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि इसके निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू करे। आरबीआई ने सर्कुलर में कहा 31 मार्च, 2023 को समाप्त अवधि के लिए विनियमित इकाइयों की फिजिकल जांच के दौरान रिजर्व बैंक को लेंडर्स द्वारा ब्याज वसूलने में कुछ अनुचित गतिविधियों का सहारा लेने के उदाहरण मिले है।

ऐसे में केंद्रीय बैंक ने सभी इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे लोन डिस्बर्समेंट के तरीके, ब्याज लगाने और अन्य शुल्कों के संबंध में अपने तौर-तरीकों की समीक्षा करें और जरूरी होने पर प्रणालीगत बदलाव जैसे कदम उठाएं।

PC- www.thestatesman.com