Utility News: RBI ने अब इस बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिज़र्व बैंक इन दिनों बहुत ही सख्त दिखाई दे रहा है। किसी भी तरह के नियमों के उल्लंघन पर आरबीआई बैंकों पर कार्रवाई करने से नहीं चूक रहा है। ऐसे में नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्शन मोड में आए आरबीआई ने अब एक और प्राइवेट बैंक पर शिकंजा कसा है। जी हां रिज़र्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर अब लगाम लगा दी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरबीआई ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिये नए कस्टमर को जोड़ने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं बैंक अब अपने कस्टमर को ऑनलाइन नए क्रेडिट कार्ड भी जारी नहीं कर पाएगा। ऐसे में अगर इस बैंक में आपका खाता हैं तो आपको अब परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई का यह फैसला लगातार दो साल 2022 और 2023 तक निगरानी करने के बाद आया है। इस दौरान आरबीआई की ओर से की गई आईटी जांच में कई महत्वपूर्ण कमियां और नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है।

PC- miNT