Utility News: बिना ATM कार्ड के भी निकाल सकते हैं आप कैश, बस करना होगा आपको ये काम

इंटरनेट डेस्क। पैसों के मामले में डिजिटलीकरण इतना बढ़ गया हैं की आपका घंटों का काम मिनटों में पूरा हो जा रहा है। ऐसे में पैसे भेजने और कैश निकालने को लेकर अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। वैसे आपको केश चाहिए होता हैं तो आप एटीएम में जाते हैं और कार्ड से पैसे निकालते हैं, लेकिन अब अगर आप अपना कॉर्ड भी घर भूल गए हैं तो आप अपने मोबाइल से भी पैसे निकाल सकते है। ऐसे में आज हम बताएंगे की आपको क्या करना है।

ऐसे निकाल सकते हैैं कैश
आप काम से गए हैं और एटीएम कार्ड घर पर ही भूल गए हैं तो आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना एटीएम कार्ड के कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास आपका फोन होना चाहिए, आपके फोन में कोई भी यूपीआई ऐप जैसे- भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे हैं तो आप एटीएम से कैश निकाल सकते है। 
क्या करना होगा
आपको सबसे पहले एटीएम पर जाकर बिना कार्ड के पैसे निकालने वाला विकल्प सलेक्ट करना हैं।
अब आपको यूपीआई के जरिए अपनी पहचान बतानी होगी, अपना यूपीआई ऐप खोलकर आप सामने आए क्यूआर कोड को स्कैन करें। 
यूपीआई से आपका ऑथेंटिकेशन होते ही इसके बाद आप अपना कैश निकाल सकते हैं। 

फ्रॉड का भी डर नहीं
अगर आप एटीएम कार्ड की जगह यूपीआई का उपयोग कर कैश निकालते हैं तो आप फ्रॉड से भी बच सकते है। ये तरीका काफी सेफ भी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी कहा गया है कि बिना एटीएम कार्ड के कैश निकालना सुरक्षित है।

pc- zee business