Uttarakhand Avalanche: दो दिन में बचाए गए 47 लोग, 8 की तलाश जारी, पीएम ने की सीएम धामी से बात

इंटरनेेट डेस्क। उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी को सुबह आए एवलांच ने बहुत बर्बाद कर दिया है। बताया जा रहा हैं की बर्फ का पहाड़ खिसका जिसकी चपेट में 55 लोग आ गए। कल रात 8 बजे तक 33 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था और 14 लोगों को आज सुबह निकाला गया। लेकिन 8 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं, जहां कई की हालत गंभीर है।

प्रशासन अलर्ट पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चमोली के डीएम ने बताया- सेना के 4 हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। 7 लोगों को जोशीमठ अस्पताल लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, प् के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं। घटना बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर चमोली के माणा गांव में हुई है। ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लों ने कहा- सेना कल सुबह से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पूरी रात बचाव अभियान चलाया गया हैं। 

पीएम ने ली घटना की जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है। धामी ने बताया कि चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशनके कुल 57 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से 2 लोग छुट्टी पर थे। घटना के समय सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे। उसी दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा पहाड़ से नीचे आया और मजदूर दब गए। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया- चमोली में अभी भी मौसम खराब है। लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। 200 से ज्यादा लोगों को मौके पर भेजने की तैयारी है। 4 हेलिकॉप्टर काम कर रहे हैं। वायुसेना का एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर है।

pc- bhaskar