Uttarakhand: मां ने ही बेटी के साथ कभी डॉक्टर से तो कभी प्रेमी से करवाया जबरन ये गंदा काम, खुद मां के भी थे दूसरे युवक के साथ में अवैध.....
- byShiv
- 24 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक घिनौना मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसके पैरों के नीने से जमीन निकल गई। जी हां नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने अपनी मां पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मां ने अपने दूसरे पति से भी बेटी के साथ दुष्कर्म करवाया। इस मामले का खुलासा शुक्रवार को पीड़िता ने स्वयं रुड़की प्रेस क्लब पहुंचकर किया।
क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की ताने तो युवती ने बताया कि उसकी मां करीब 6 साल पहले पिता का साथ छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ रहने चली गई। उस युवक ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसकी मां ने उस युवक के साथ रहना छोड़ दिया। युवती ने बताया कि इस घटना के कुछ दिन बाद उसकी मां ने राजस्थान में किसी डॉक्टर से शादी कर ली। इसके बाद मां ने उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनवाए और उसकी अश्लील वीडियो भी बनवाई।
राजस्थान से भागकर पहुंची रुड़की
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युवती मां के चंगुल से बचकर रुड़की पहुंची और फिर चाचा के साथ रहने लगी। इसके बाद उसकी सोशल मीडिया पर किसी युवक के साथ मित्रता हुई। इसकी खबर उसकी मां को लग गई। इसके बाद मां ने उक्त युवक के साथ शादी करवाने की बात कही और घूमने-फिरने को कहा। मीडिया को दिए बयान में युवती ने कहा कि मां ने उसके प्रेमी को पैसे दिए और उसके साथ रेप करने को कहा। इतना ही नहीं उसकी मां ने उसके साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो भी बनवा लिया। युवती ने बताया कि अब उसकी मां और वह युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।
pc- CNN