Video: 1-2 नहीं, एक साथ 6 लड़को को डेट कर रही थी लड़की, एक प्रेमी को चला पता तो उसने बनाया सबक सिखाने का प्लान, सारे प्रेमियों को बुला कर..
- byvarsha
- 03 Jul, 2025

बांग्लादेश के ढाका से एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक युवती छह युवकों के साथ रिलेशनशिप में है। वह एक साथ छह पुरुषों को डेट कर रही है। लेकिन उनमें से किसी को किसी और के बारे में पता नहीं था। युवती चोरी-छिपे अपने 'प्रेम संबंध' को आगे बढ़ा रही थी। अचानक उनमे से एक युवक को उसके प्रेमी के इस कारनामे का पता चल गया। उसने युवती को रंगे हाथों पकड़ने की तरकीब निकाली। सरप्राइज देने के नाम पर युवक ने उसके प्रेमी के दूसरे प्रेमियों को भी उसी रेस्टोरेंट में बुला लिया।
युवती एक साथ छह प्रेमियों को देखकर चौंक गई। पकड़े जाने पर वह रोने लगी। हाल ही में सोशल मीडिया पेजों पर ऐसा ही एक वीडियो फैला है (हालांकि Rajasthankhabare.com उस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)।
'Arucreate.in' नाम के अकाउंट से X (पूर्व ट्विटर) हैंडल के पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक रेस्टोरेंट के अंदर का नजारा दिखाया गया है। प्रेमी अपनी प्रेमिका की आँखों को हाथों से बंद कर के बैठा है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट में जाकर 'सरप्राइज' देना चाहता है। गर्लफ्रेंड बेहद ही एक्साइटेड नजर आ रही है।
कुछ युवक रेस्टोरेंट का दरवाजा खोलकर अंदर घुसने लगे। उनमें से एक युवती के बगल वाली बेंच पर जाकर बैठ गया। बाकी युवती के सामने खड़े हो गए। गर्लफ्रेंड का प्रेमी भी उसकी आंखों से हाथ हटाकर उठ गया। मालूम हो कि यह घटना बांग्लादेश के ढाका में हुई थी।
युवती एक साथ छह युवकों को डेट करती थी। प्रेमी के कारनामों के बारे में जानने के बाद युवक ने अन्य प्रेमियों को भी रेस्टोरेंट में बुला कर उसे सबक सीखाने की योजना बनाई। प्रेमी को 'सरप्राइज' देने के नाम पर युवक उसके कारनामों को उजागर करना चाहता था। रंगे हाथों पकडे जाने के बाद युवती रेस्टोरेंट में बैठकर रोने लगी।