Video viral: चलती मेट्रो में ही शख्स करने लगा पेशाब! जिसने भी देखा शर्म से हो गया लाल, वीडियो हो रहा...
- byShiv
- 25 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आज के दौर में कई वीडियो वायरल हो जाते है। ऐसे में इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक बुजुर्ग को दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर टॉयलेट करता हुआ दिखाया जा रहा है, वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह घटना हाल की है. जबकि, 2017 में भी यह वीडियो लखनऊ मेट्रो से जोड़कर वायरल किया गया था। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो दिन पहले यह वीडियो फिर से शेयर किया गया है। इसके बाद से इसे लाखों लोग देख चुके हैं, इसमें एक आदमी दो डिब्बों के बीच जंक्शन पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, वीडियो शेयर करने वाले ने दावा किया है कि यह घटना दिल्ली मेट्रो की है और वह शख्स ट्रेन में टॉयलेट कर रहा है।
वैसे यह वीडियो 2017 में भी वायरल हुआ था, उस वक्त जब कुछ दिनों पहले ही लखनऊ मेट्रो की शुरुआत हुई थी, तब इसे लखनऊ मेट्रो की घटना बताकर वीडियो को वायरल किया गया था, जबकि, कुछ सालों बाद फिर से ये वीडियो 2022 में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ।
pc- tv9