Video viral: शादी में मौका मिलते ही भाभी ने बिठा दिया ये कांड, जिसने भी देखा शर्म से हो गया...वीडियो हो रहा...
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी देखा होगा की आज के समय में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। इन वीडियो में कभी क्या तो कभी क्या देखने को मिलता है। ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जो विवाह से जुड़ा हुआ हैं, इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जिसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।
क्या हैं वीडियो के अंदर
वीडियो एक भाभी जी से जुड़ा है, जिनके हाथ में खाने की प्लेट है, भाभी प्लेट में खाना लेने के लिए दौड़ती हैं और गुलाब जामुन देखकर खुद को नहीं रोक पाती है। भाभी तुरंत प्लेट में गुलाम जामुन भरने लगती हैं और एक साथ कम से कम 10 गुलाब जामुन भर लेती है। प्लेट भरकर भाभी जैसे ही निकलती हैं तुरंत कैमरामैन वहां पहुंच जाता हैं और उनकी फोटो लेने लगता है। कैमरे के सामने प्लेट भरकर गुलाब जामुन लिए खड़ी भाभी को शर्म के मारे तुरंत प्लेट खाली करनी पड़ती हैं।
नहीं रूकती हैं हंसी
फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा हंसी आती है, मजेदार वीडियो एक्स पर पर शेयर किया गया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
pc- india.com





