Video viral: स्नान के दौरान महिला-पुरुष करने लगे अश्लील हरकते, शर्म के मारे लोगों ने....वीडियो हो रहा वायरल

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ का समापन हो चुका हैं और करोड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई हैं। लेकिन कुछ एक लोग ऐसे भी गए हैं जो वहां धर्म कमाने नहीं पाप करने गए है। ऐसा ही एक वीडियो कुंभ में स्नान के दौरान का सामने आया है। यहां ऐसे भी लोग थे जो अश्लील हरकत करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक महिला और पुरुष  गंगा के पवित्र घाट पर अनुचित तरीके से स्नान करते हुए देखे गए। 

पकड़ा लोगों ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आसपास स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को उन पर जब शक हुआ तो उन्होंने पकड़ कर पुरुष को उठाया जिसके बाद महिला भी उठी और दोनों अपने कपड़ों को सही करते दिखें। इस घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है

डिजिटल स्नान वाला वीडियो भी आया था सामने
इसके अलावा हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें व्यक्ति गंगा में डिजिटल स्नान करवाने का बिजनेस चला रहा था। इस सेवा के तहत, लोग 1100 रुपये का भुगतान करके अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजते थे, जिन्हें वह व्यक्ति प्रिंट करके गंगा में डुबोता था, ताकि लोग घर बैठे गंगा स्नान का पुण्य कमा सकें। इस वीडियो ने भी इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी थी।

pc- rochakkhabare.com

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [rochakkhabare.com]