Video viral: पापा की परियों का शर्मनाक कांड कैमरे में हुआ कैद, देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म
- byShiv
- 16 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना है और आप भी कई वीडियो वायरल होते देखते रहते होंगे। इन वीडियो में आपको कई बार ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं तो हैरान कर देती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं सोशल मीडिया पर, यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी पर आई दो लड़कियां कूलर चुराते नजर आई है। वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों लड़कियां मौका देखते ही कूलर उठाकर फरार हो जाती हैं।
क्या हैं वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां स्कूटी से आती हैं और स्कूटी रुकते ही पीछे बैठी एक लड़की उतरती है, फिर पास में रखा कूलर उठाती है और आसपास देखने लगती है कि कहीं कोई उन्हें देख तो नहीं रहा है, इस दौरान स्कूटी पर बैठी लड़की पूरी तरह से स्कूटी लेकर भागने की तैयारी में होती है. फिर वहीं दूसरी लड़की चुपचाप कूलर उठाती है और स्कूटी पर रखती है, फिर खुद बैठ जाती है और दोनों कूलर लेकर फरार हो जाते हैं।
दोनों पहन रखा था नकाब
वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों लड़कियों ने नकाब पहना हुआ है, ताकि उनका चेहरा कोई पहचान न पाए और वो चोरी करके चुपचाप निकल जाए, इस चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
pc- abp news