Video viral: सुबह देर तक सो रही थी पापा की परियां, फिर मां ने किया कुछ ऐसा की देखने लगा पूरा...वीडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना हैं और आपने भी कई वीडियो वायरल होते देखे होंगे। लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया हैं उसे देख आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां एक मां  अपनी बेटियों के सुबह लेट उठने पर ऐसा काम करती है, जो अब सोशल मीडिया पर लोगों को जमकर हंसा रहा है। आंटी अपनी बेटियों को कुंभकरण स्टाइल में उठाने के लिए ढोल और शहनाई का इंतजाम कर देती है।

देर तक सो रही थी बेटियां
दरअसल, घर में दोनों ही बेटियां दिन निकलने के बाद भी बेडरूम में आराम से सो रही होती है। हो सकता है, पहले उठाने पर वह न उठी हो, जिसके बाद आंटी उन्हें उठाने के लिए बैंड वालों को बुला लाती है। फिर आगे जो होता है, वह देखकर इंटरनेट की जनता भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रही है। 

बजाई  बीट
बैंड वाले लड़कियों को उठाने के लिए जो बीट बजाते है, वो कही न कही ‘श्रीराम जानकी, बैठे है मेरे सीने में भजन से प्रेरित होती है। अच्छा, वीडियो में जब आंटी बैंड वालों को सीढ़ियों से लेकर ऊपर आ रही होती है, तो रास्ते में वह उन्हें बिना आवाज किए आने को कहती है। लेकिन बेटियों के कमरे में पहुंचते ही, वह उन्हें ढोल और शहनाई बजाने की अनुमति दे देती है। जिसके बाद बैंड वाले जमकर बैंड बजाते हैं, जिससे आंटी की दोनों बेटियों की नींद खुल जाती है।

pc-navbharat