Video viral: मां की डांट के बाद बच्ची का जवाब सुन आप भी हो जाएंगे खुश, नहीं रोक पाएंगे खुद की हंसी, वीडियो देखें
- byShiv
- 10 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाते है। जी हां अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया हैं जिसमें बच्ची को मां डांट रही है, बेटी का क्यूट जवाब दे रही और इस जवाब को सुन आप भी खुश हुए बिना रह पाएंगे।
क्या हैं वीडियो में
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची को उसकी मां डांट लगा रही है। वह बच्ची से कह रही है कि मैं कहीं भी रहूं अगर आप बदमाशी करोगे तो मुझे पता चल जाता है, इसलिए कोई शरारत नहीं क्योंकि, इस पर बच्ची प्यार से जवाब देती है कि आप मां हो मां।
3 बार देती हैं जवाब
इसी तरह महिला तीन से चार बार बच्ची द्वारा की गई बदमाशियों को उसे याद दिलाती है कि मेरे से छिपकर भी कुछ करोगी तो मुझे पता चल जाएगा भले मैं कहीं भी रहूं क्योंकि मैं मां हूं। वैसे आप इस वीडियो को देख खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।
pc- x.com