Video viral: खाना देने पहुंचा डिलीवरी वाला तो ग्राहक निकला भिखारी, लेकिन जब किया पेमेंट तो उड़ा दिए सबके होश, टिप देकर...
- byShiv
- 25 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय आप किसी को भी कमजोर समझने कीे कोशिश नहीं करें। सब अपने आप में होशियार हैं, वैसे आपने देखा होगा कि आज के वक्त में ऑनलाइन सामान मंगवाना बहुत आम हो गया है, हाल ही में एक डिलीवरी बॉय ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो एक जगह खाना डिलीवर करने पहुंचा है, जब उसने अपने ग्राहक को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि वो रोड पर बैठा भिखारी निकला।
वीडियो में क्या हुआ
इस वायरल वीडियो में जो हैं उसे देखकर आप भी विश्वास नहीं करेंगे। वैसे राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को रोहित नाम के एक व्लॉगर ने शेयर किया हैं जो लखनऊ के रहने वाले हैं और ऑनलाइन बाइक कंपनियों में बाइक टैक्सी चलाता है या फिर फूड डिलीवरी ऐप में सामान बेचता है।
भिखारी ने दी टिप
हाल ही में रोहित ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी हैरान करने वाला है, इस वीडियो में रोहित स्विगी की ओर से सामान डिलीवर करने जा रहे हैं, वो रात के अंधेरे में रोड पर खड़े हैं, वो ग्राहक को कॉल करते हैं और उससे पूछते हैं कि कहां आना है. ग्राहक कहता है कि वो रोड पर ही बैठा हुआ है। ये सुनकर रोहित हैरान हो जाते हैं, जैस देखते हैं कि सड़क किनारे एक भिखारी बैठा है, भिखारी कहता है कि खाना उसी ने ऑर्डर किया था। भिखारी के पास 2 मोबाइल फोन हैं, पहले वो ऑनलाइन पैसे देने की बात कहता है, मगर जब उसके नेटवर्क में प्रॉब्लम आती है तब वो कैश देता है, रोहित बोलते हैं कि उनके पास चेंज नहीं है, तो भिखाई उन्हें टिप के तौर पर बचे हुए पैसे रख लेने की बात कहता है।
pc- news18