Video viral: सब्जी बेचने वाले का ये अंदाज आपको भी आएगा पसंद, रावण के स्टायल में कर दिया ये बड़ा...वीडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते है। कई वीडियो ऐसे भी हैं जो आपका मनोरंजन भी कर देते है। ऐसे में एक वीडियो अभी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी बेचने वाला नजर आ रहा है, वह अपनी अनोखी आवाज से इंटरनेट पर छा गया है और गली-गली घूमकर ठेले पर सब्जी बेचता है।

किस आवाज में बेच रहा सब्जी
आपको सब्जी वाले लड़के की आवाज सुनकर ऐसा लगेगा जैसे रामलीला का ‘रावण’ आ गया हो। देखें आखिर वीडियो में क्या है ऐसी खास बात?

सब्जी वाला माइक और स्पीकर के साथ आ रहा है नजर
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सब्जी वाला माइक और स्पीकर लेकर ऐसा सब्जी बेच रहा है। ऐसा दिख रहा है जैसे वह रामलीला में परफॉर्म कर रहा हो, पहले वह रावण की तरह जोरदार हंसी लगाता है, फिर बोलता है, “ऐ बाली बाहर निकल, सब्जी खत्म हो गई। उसकी आवाज और अंदाज देखकर लोग हैरान और खुश हैं।

pc- instagram.com