Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में छाएं बादल, आज बारिश की संभावना, बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 27 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से मौसम बदलने के पूरे पूरे संकेत हैै। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बारिश के कारण ही सर्दी और तेज होगी। इसको लेकर विभाग ने तेज सर्दी का अलर्ट भी जारी कर दिया है। बुधवार को भी राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी रही। उत्तर-पश्चिमी हवा के प्रभाव से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। इससे सभी शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है।
तापमान में गिरावट जारी
तापमान की बात करें तो शेखावाटी में ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है, इसके अलावा बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई और यहां सुबह-शाम के साथ दिन में भी तेज सर्दी दर्ज की गई। इधर जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाएं हुए है। इसके अलावा सीकर, नागौर, चूरू, झुंझुनूं, दौसा समेत कई जिलों में खेती और वाहनों की छतों पर हल्की बर्फ जम गई।
आज बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र की माने तो प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। जिसके चलते आज और कल राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। विशेष रूप से अजमेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 28 नवंबर को भी यह विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसका असर अजमेर, जयपुर संभाग और आस-पास के जिलों में देखने को मिलेगा।
pc- ndtv raj






