Weather update: राजस्थान में फिर से बरसेंगे बादल, 2 से 4 फरवरी तक कई जिलों में होगी बारिश, एक बार फिर बढ़ेगी सर्दी
- byShiv
- 30 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं और कई जिलों में धूप तो कई जिलों में लोगों को सर्दी सता रही है। तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं, वहीं एक बार फिर से बारिश होने वाली हैं। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री बढ़कर 12.6 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है। वहीं दिन का पारा 26.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। हालांकि जनवरी में ही गर्मी अपना रोद्र रूप दिखाने लगी है।
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में जल्द ही नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 2 से 4 फरवरी के दौरान इसका असर नजर आएगा, उदयपुर,कोटा,अजमेर,जयपुर,भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 2 से 4 फरवरी के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इस दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा आज पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना व अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर में 12.6 डिग्री, सीकर में 12.0 डिग्री, कोटा में 10.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.3 डिग्री, जैसलमेर में 10.9 डिग्री, तापमान दर्ज किया गया है।
pc- hindustan