Weather update: राजस्थान में आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जयपुर में बरसे मेघ, चार दिन में पूर प्रदेश में छा जाएगा मानसून

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून इस बार जल्दी आया हैं और पूरी तरह से सक्रिय भी हो चुका है। लगातार प्रदेश में कही ना कही बारिश हो रही है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में मानसून ने दस्तक दी और इसके साथ ही अच्छी बारिश भी हुई। दोपहर करीब दो बजे बाद जयपुर में मानसून की बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के फुलेरा में साढे़ चार इंच (113 मिमी) दर्ज की गई। इसके अलावा जयपुर के चौमूं में डेढ़ इंच (45 मिमी), बारिश हुई

भारी बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। 20 जून को कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के भी कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर पूर्वी भागों के छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 22-23 जून को भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

दस दिन पहले आया मानसून
वैसे आपको बता दें कि इस बार करीब आठ से दस दिन पहले ही जयपुर में मानसून की एंट्री हो गई हैं। जयपुर में अमूमन मानसून 28 जून के बाद प्रवेश करता है। लेकिन एक दिन पहले ही राजस्थान में मानसून की एंट्री हुई थी। दो दिनों में मानसून ने आधे से ज्यादा राजस्थान को कवर कर लिया। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।

pc- .moneycontrol.com