Jokes: दिल्ली का एक लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से बोला..‘”मुझे तेरी आखों में सारा संसार दिखता है”, तीन लड़के बाइक पर वहां से गुजर रहे थे, उनमें से एक बोला… पढ़ें आगे..

Joke 1:

शराबी मरने ही वाला था कि तभी

उसके सामने भगवान शिव प्रकट हुए…

शिवजी- तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा बताओ

शराबी- प्रभु, अगले जन्म में दांत भले एक ही देना

पर लीवर पूरे 32 देना

Joke 2:

गर्लफ्रेंड- अब हम बहुत ज्यादा बदनाम हो गए हैं,

अब हमें शादी कर लेनी चाहिए

बॉयफ्रेंड- लेकिन ये तो बता इतनी बदनामी के

बाद हमसे शादी करेगा कौन?

Joke 3:

एक लड़की गर्भवती महिला का पेट छूकर बोली यह क्या है आंटी ????

आंटी बोली यह मेरा प्यारा बच्चा है इसे मैं बहुत प्यार करती हूं………………….अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार

लड़की आश्चर्य से बोली, आप इसे इतना प्यार करती हो तो इसे खा क्यों लिया!

Joke 4:

दिल्ली का एक लड़का रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड से बोला..

‘”मुझे तेरी आखों में सारा संसार दिखता है”

तीन लड़के बाइक पर वहां से गुजर रहे थे.

उनमें से एक बोला…

भाई….भाभी की आंखों में देख कर बताइये,

राजीव चौक पर पुलिस वाले चालान काट

रहे हैं क्या..???

Joke 5:

पप्पू (दुकानदार से)- अंकल आपके पास गोरे होने की क्रीम है क्या?

दुकानदार- हां बेटा है

पप्पू- तो साले लगाता क्यों नहीं..ऐसा काला और

भयानक चेहरा लेकर बैठा रहता है, मैं रोज तुझे

देखकर डर जाता हूं