Weather update: राजस्थान में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, जयपुर में सुबह से रिमझिम, तापमान में आएगी 4 से 5 डिग्री की गिरावट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। आज सुबह से ही जयपुर सहित कई जिलों में सर्दी की पहली मावठ की बारिश हो रही है। इस बारिश के बाद ठंड का बढ़ना तय है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार देर रात से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से सर्दी का जोर अब बढ़ने वाला है। बारिश के साथ हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग की माने तो बारिश का यह मौसम आज शाम तक जारी रहेगा। 

राजधानी सहित कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राजस्थान के कई जिलों के आसमान में बादलों का डेरा है और रिमझिम बारिश हो रही है। आधी रात को शुरू हुई बारिश आज शुक्रवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान सर्द हवाएं भी चल रही है। ऐसे में सर्दी का अहसास ज्यादा होता रहा। मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। उनमें सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, जयपुर, नागौर, अजमेर, ब्यावर, सलूंबर, और टोंक जिला शामिल है।

एक साथ गिरेगा पारा
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों के तापमान में उतार चढाव हो रहा है। कई जिलों में तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली हुई थी लेकिन अब सर्दी का असर बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने से अब तापमान में तेजी से गिरावट होना तय है। मौसम केंद्र जयपुर कि माने तो एक ही दिन में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होना तय है।