Weather update: राजस्थान के 9-9 जिलों में आज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, पाली में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल
- byShiv
- 14 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर चल रहा हैं, अब तक औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को भी भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जालोर, पाली समेत कई जिलों में 2 से 5 इंच तक पानी बरसा है। भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक एक लो-प्रेशर सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है।
आज भी रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट और 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो पाली जिले में सोमवार तड़के करीब तीन बजे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया है और हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जयपुर में भी सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है।
जैसलमेर रहा सबसे ज्यादा गर्म
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई। वही तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
pc- bharatsamachartv.in